WhatsApp Web Kya Hai? WhatsApp Web PC Par Kaise Chalaye

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको WhatsApp Web Kya Hai? WhatsApp Web PC Par Kaise Chalaye? इसके बारे में जानकारी बताया हूँ. अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें.

WhatsApp Web


WhatsApp Web Kya Hai?

व्हाट्सएप वेब का मतलब यह हैं की आप अपने स्मार्ट फोन पर जो Whatsapp यूज करते हैं. उसको आप इंटरनेट की मदद से अपने PC या Laptop पर किसी ब्राउज़र पर भी उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Whatsapp Web सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करके भी एक्सेस कर सकते हैं.

WhatsApp Web PC Par Kaise Chalaye


तो चलिए अभी हम जानते हैं की हम अपने PC या Laptop पर WhatsApp Web Software कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं ?
  •  इसके लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर सकते हैं.
  •  फिर सर्च बार में Whatsapp web लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • आपको सबसे पहले जो वेबसाइट मिलेगा उस पर आप जा सकते हैं.
  • वहीँ पर आपको Download का आप्शन मिलेगा जिसमे आप क्लिक कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपको अपने Computer के लिए व्हाट्सएप वेब सॉफ्टवेर इनस्टॉल कर सकते हैं.
  • डाउनलोड फाइल में जा कर सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करके ओपन कर सकते हैं.
  • फिर आप अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप एक्सेस कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने Laptop या Computer Chrome browser की मदद से डायरेक्ट QR Code स्कैन करके यूज कर सकते हैं.

WhatsApp Web Laptop Par Kaise Chalaye?

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर क्रोम को ओपन कर सकते हैं.
  • अब आपको Google सर्च में Whatsapp Web लिख कर सर्च करना होगा.
  • पहला लिंक पर क्लिक कर सकते हैं अप आपके सामने QR CODE दिखेगा.
  • उसके बाद आपको अपने फोन पर व्हाट्सएप को ओपन करना होगा.\
  • फिर आपको राईट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको निचे WhatsApp Web के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Link A DEVICE पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके फोन पर स्कैन करने का आप्शन खुल जाएगा.
  • फिर आप स्कैन करेंगे तो आपका व्हाट्सएप कंप्यूटर पर एक्सेस कर सकेंगे.

आशा करता हूँ आपको ये जानकरी पसंद आयी हैं, अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post