Jharkhand Lockdown Travel e-Pass Apply Online - Two Wheeler E Pass

 

Jharkhand Lockdown e-Pass Apply Online?  Two Wheeler Ka e Pass Kaise Banaye?

Jharkhand E Pass Online Apply


नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आज हमलोग जानेंगे Jharkhand Lockdown e-Pass Apply Online? अगर आप भी अपने Two Wheeler Ka e Pass बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.


अगर आप Jharkhand राज्य के अंदर या झारखंड राज्य के बाहर किसी काम से जाना चाहते हैं या फिर आप अपने राज्य के जिला में ही कहीं आना जाना करते हैं तो आपको e-pass रास्ते में चेकिंग के दौरान दिखाना होगा. तो चलिए आज हमलोग सीखेंगे कि अपने Mobile या Smartphone से travel e Pass Online कैसे बना सकते हैं ?


Jharkhand Lockdown e-Pass Apply Online?

झारखण्ड लॉकडाउन e-pass ऑनलाइन अप्लाई करने के के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा.


  • सबसे पहले अपने Smartphone में Web Browser को ओपन करे. 
  • Google में Jharkhand E Pass Search करे 
  • आपकी सुविधा के लिए E-Pass Portal का Link नीचे दिया गया है. https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php 
  • आपके स्क्रीन पर e-pass का Official Website खुल जायेगा.
  • अब आपको अपना एक Account बनाना होगा. 
  • इसके लिए आपको अपने कुछ Details भरके E pass Registration करना होगा.
  • इसके लिए आप Register पर क्लिक करेंगे.
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और फिर Confirm करना होगा.
  • फिर आपको पासवर्ड डालना होगा और उसे Confirm करना होगा.
  • आपका अकाउंट बन जाने के बाद आपको Log in पर क्लिक करना होगा.
  • लॉग इन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और Captcha Fill करना होगा.
  • लॉग इन होते ही आपको अपना Profile Complete कर लेना है. 
  • इसके लिए आपको अपना पूरा पता और एक ID Proof Submit करना होगा.
  • एक बार अकाउंट कम्पलीट हो जाने के बाद आपको तीन लिंक का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Apply for e-pass के आप्शन में जाना है 
  • उसके बाद आपको जिला का नाम सेलेक्ट करना होगा फिर कहाँ जाना हैं वो एरिया सेलेक्ट करना होगा.
  • उसेक बाद आपको अगला प्रोसेस में e-pass अप्लाई करने के लिए आप्शन मिलेगा.
  • जिसमे आपको पूरा पता कहाँ जाना हैं उसका पता और किस कारण से जाना चाहते हैं वो लिखना होगा.
  • फिर कोन सा गाड़ी दो पहिया या चार पहिया उसे सेलेक्ट करना होगा फिर कितने लोग जाना चाहते हैं ये Select करना होगा.
  • अब आपको निचे कुछ बॉक्स पर टीक लगाना होगा फिर Proceed करना होगा.
  • उसके बाद आपका e-pass बन कर तैयार हो जायेगा फिर आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Jharkhand e-pass Certificate कैसे डाउनलोड करें 

E-Pass Download करने के लिए नीचे दिए गए Steps फॉलो करे 
  • e-Pass डाउनलोड करने के लिए आपको अपने अकाउंट को लॉग इन करना होगा. 
  • फिर आपको दायी ओर तीन लाइन का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको प्रोफाइल के निचे Download e-pass का आप्शन मिलेगा.
  • उस पर क्लिक करके आप अपना e-pass certificate Download कर सकते हैं.

फिर आप कभी भी प्रिंट कर सकते हैं कुछ इस प्रकार से आप e-pass डाउनलोड कर सकते हैं.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post