YouTube Dark Theme - YouTube Dark Mode On Kaise Kare

दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में YouTube Dark Theme Kaise Kare? YouTube Dark Mode On Kaise Kare? इसके बारे में जानकारी बताऊंगा. अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

YouTube Dark Mode

YouTube Dark Mode On Kaise Kare?

अगर आपके पास एक एंड्राइड फोन हैं तो आप YouTube पर विडियो जरुर देखते हैं. ऐसे तो आपको YouTube पर डार्क थेम का आप्शन देखने को मिला होगा. आखिर ये Dark mode क्या हैं ? डार्क मोड को कैसे यूज करते हैं ? तो चलिए जानते हैं –

YouTube Dark Theme Kaise Kare?

डार्क थीम को यूज करने से आप अपने आखों को ज्यादा रौशनी से बचा सकते हैं. जब हम अपने मोबाइल पर YouTube विडियो देखते हैं तो नार्मल मोड में ज्यादा लाइट लगता हैं.

डार्क मोड करने से लाइट कम हो जाता हैं, इससे हम अपने आखों को ज्यादा लाइट से बचा सकते हैं –

  • Dark Mode ऑन करने के लिए आप अपने YouTube एप को अपडेट कर सकते हैं.
  • उसके बाद आप YouTube App को ओपन कर सकते हैं.
  • अब आपको राईट साइड ऊपर से प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको निचे Settings का आप्शन देखने को मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको ऊपर में ही General का आप्शन में जाना होगा.
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको Appearance के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको तीन आप्शन मिलेगा Use Device Theme, Light Theme और Dark Them.
  • अगर आपको डार्क करना हो तो Dark Theme पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपका YouTube एप पूरा डार्क हो जायेगा.
  • उसके बाद आप डार्क थीम का आनंद ले सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप YouTube को Dark Theme ऑन कर सकते हैं.

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये हमारा जानकारी पसंद आया होगा. अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें.

हमारे इस वेबसाइट पर इसी तरह की नयी – नयी जानकरी पाने के लिए पेज को फॉलो कर सकते हैं. आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलते हैं एक नयी जानकरी के साथ. Thanks for Visiting.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post