Virtual ID Kya Hai - Aadhar VID Number Kaise Generate Kare

दोस्तों आज की इस ब्लॉग आर्टिकल में Virtual ID Kya Hai? Aadhar VID Number Kaise Generate Kare? इसके बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें.

Adhar VID Generate Kaise Kare



VID का Full Form है - Virtual Id

Virtual ID Kya Hai?

Virtual ID आधार सर्विस की तरफ से GENERATE किया गया 16-Digit का random number होता हैं. जो की आपको आधार कार्ड authenticate के लिये दे सकते हैं. यह नंबर आप कहीं की किसी फॉर्म को अप्लाई या वेरीफाई के लिए दे सकते हैं.

VID Number को बहुत ही सिक्योर बनाया गया हैं जिससे आप अपने आधार नंबर को मिसयूज होने से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं की Virtual Id कैसे मिलेगा.

VID Number Kaise Generate Kare?

इसके लिए आपको निचे जो प्रोसेस बताया गया हैं उसे आप स्टेप ब्य स्टेप फॉलो कर सकते हैं –
  • आधार VID नंबर जेनरेट करने के लिए आपको आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिसियल साईट पर जा सकते हैं – UIDAI Official Site Link
  • आपके सामने आधार कार्ड का Official Site ओपन हो जायेगा.
  • अब आपको My Aadhaar पर जाने के बाद Aadhaar Service पर जाना होगा.
  • फिर आपको Virtual ID (VID) Generator का आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको एक नया पेज खुल जायेगा अब आपको कुछ इनफार्मेशन भरना होगा.
  • आपको 12 Digit का आधार नंबर लिखना होगा.
  • उसके बाद आपको निचे काप्त्चा कोड लिखना होगा फिर Send OTP करना होगा.
  • आपको बता दूँ की आपके आधार कार्ड के साथी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • तभी आपको OTP प्राप्त होगा बिना ओ टी पी के VID नंबर जेनरेट नहीं होगा.
  • आपको OTP लिख कर सबमिट करना होगा उसके बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर Virtual Id Number मेसेज पर मिल जायेगा.
फिर आप अपना VID नंबर को कभी भी यूज कर सकते हैं
कुछ इस प्रकार से आप आसानी से ऑनलाइन आधार वर्तुअल आईडी नंबर निकल सकते हैं. आपको ये VID Number कभी भी माँगा जा सकता हैं इसी लिए आप इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post